पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर दो धाराएं और लगा दी गयी हैं. उन पर धारा 115 और 117 बढ़ाई गई हैं. ये धाराएं जनता को उकसाने के आरोप में लगायी गयी हैं. पटेरिया की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा उछाल पर है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राजा पटेरिया को शो कॉज नोटिस जारी किया है.
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा राजा पटेरिया पर लगी आधा दर्जन धाराओं के अलावा दो नई धाराओं को बढ़ाया गया है. जनता को उकसाने के मामले में राजा पटेरिया पर धारा 115 और 117 बढ़ाई गई हैं. दमोह के हटा से राजा पटेरिया की गिरफ्तारी हुई है. नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी की हत्या का बयान देने वाले राजा पटेरिया के मामले में कांग्रेस हाईकमान एक खामोशी पर भी सवाल उठाए हैं. गृह मंत्री ने कहा इतने गंभीर मामले में कांग्रेस आलाकमान मौन है. कमलनाथ कोई टिप्पणी करते राजा पटेरिया को पार्टी से निकाल दे तो अच्छा होता. लेकिन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी सभी ने चुप्पी साध ली है.
कमलनाथ ने जारी किया शो काज नोटिस
कल से मचे सियासी हड़कंप के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राजा पटेरिया को शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही है. कमलनाथ ने कहा इस तरह के बयान की निंदा करता हूं. मामला कोर्ट में है कोर्ट जो फैसला लेगी वह सभी को मानना होगा. कांग्रेस पार्टी ने पटेरिया को शो कॉज नोटिस जारी किया है और पूरे मामले में जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में महिला सीएम पर बोले जयराम रमेश, चुनाव कोई सौंदर्य प्रतियोगिता तो नहीं
बैकफुट पर कांग्रेस
राजा पटेरिया का बयान बड़ा मुद्दा बनने के बाद कांग्रेस अब बैकफुट पर है. माना जा रहा है कि शो कॉज नोटिस के बाद कांग्रेस पार्टी राजा पटेरिया के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है. उधर राजा पटेरिया के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह आ गए हैं. गोविंद सिंह ने कहा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी. पूरे घटनाक्रम को समझकर अगला कदम उठाया जाएगा. यदि राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई हुई है तो राजा पटेरिया का समर्थन करूंगा. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि पटेरिया का कहने का उद्देश्य राजनीतिक चर्चा का हिस्सा था उसमें हिंसात्मक बात नहीं कही गई है.