बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले में पुलिस ने पांच साल की बच्ची की हत्या करने के आरोपी दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम पुलिस को जानकारी मिली थी कि सिकन्द्राबाद थाना अंतर्गत रजपुरा मोहल्ले में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व बच्ची के परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर सिकन्द्राबाद थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि बच्ची का परिवार और आरोपी युवक राजू एवं वीरू कश्यप एक ही इमारत में किराए पर रहते हैं। राजू बलरामपुर जिले का और वीरू कश्यप लखीमपुर खीरी का निवासी है।व्यक्ति ने बताया कि उसी इमारत की छत पर बच्ची खेल रही थी जिसके बाद वह इमारत के पीछे खेत में पड़ी मिली।
पिता ने बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की थी। जांच के क्रम में अभियुक्तों के कांवरा रोड पर निर्माणाधीन कॉलोनी में छुपे होने की सूचना मिली। इसी के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि अपने आपको पुलिस टीम से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्वाई की। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरूआती पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्वाई की जा रही है। पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine