भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर देशभर में बवाल जारी हैं। कई हिंदू संगठन और सांसद नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे है। वहीं विपक्षी दलों के नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए गए बयान का बहाना बनाकर जमकर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम रहे हैं। इसके अलावा नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
बीते कुछ दिनों पहले देशभर में उनके बयान को लेकर हिंसा और पत्थरबाजी हुई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत कई राज्य शामिल हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल से नूपुर शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नूपुर शर्मा को लेकर अब तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सियासत तेज कर दी है।
दरअसल, नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान से ममता सरकार इतनी खफा हुआ है कि उन्होंने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर दिया। यह प्रस्ताव ममता सरकार लाई थी, जिसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ। इस प्रस्ताव के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के विधायकों ने वॉकआउट कर दिया।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटों में 7 दहशतगर्द मार गिराए
विधानसभा में ममता बनर्जी ने नूपुर शर्मा के जरिए भाजपा पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि, भाजपा उकसाने, भड़काने और घृणा की राजनीति का रास्ता अपना रही है। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि जब हमारे प्रदेश में नूपुर शर्मा मामले पर हिंसा हुई तो अपने कार्रवाई की। लेकिन ऐसा कैसे हुआ कि इस महिला (नूपुर शर्मा) की अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया गया है। ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि, मुझे पता है कि नूपुर की गिरफ्तारी नहीं होगी। ममता बनर्जी ने कहा कि नूपुर शर्मा ने कोलकाता पुलिस से 4 हफ्तें का वक्त मांगा है। बता दें कि सोमवार यानी 20 जून नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस के सामने पेश होना था।