उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी कर चुके सेंटर संचालिका डॉ. ऋचा सिंह को सम्मानित
लखनऊ। एमबीबीएस, डीएनबी दिल्ली, डीआरएम मुम्बई की उपाधियों को हासिल करने वाली डॉ रिचा सिंह राजधानी में लेकर आई हैं उर्वरा फर्टिलिटी सेंटर। जहां एक महिला को सफलतापूर्ण प्रेगनेंसी देने के लिये वो सबकुछ आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं जो आज की जरूरत है। इस क्षेत्र में दिल्ली और मुम्बई के अनुभव को लेकर लखनऊ में आई डॉ. ऋचा सिंह का कहना है कि उनको सेंटर काफी एडवांस और सभी सुविधाओं से लैस है। सारी नई टैक्नोलॉजी उनके सेंटर पर उपलब्ध है। यहां की खासियत यह है कि यहां सभी प्रकार की एडवांस जेनेटिक टेस्टिंग होती है।
यह भी पढ़ें: केंद्र की सत्तारूढ़ एनडीए में पड़ी दरार, सहयोगी दल ने बीजेपी को दे डाला अल्टीमेटम
अब खुद के बच्चे की चाहत का सपना होगा पूरा उर्वरा फर्टिलिटी सेंटर
पहली बार राजधानी में आईवीएफ के क्षेत्र में उनका सेंटर खास बनता जा रहा है। डॉ ऋचा सिंह बताती हैं कि समाज में निःसंतानता को एक दम्पती के लिए अभिशाप माना जाता है। संतान न होने से एक दम्पती न सिर्फ निजी तनाव महसूस करता है बल्कि उसके ऊपर सामाजिक व पारिवारिक दबाव भी रहते हैं। निःसंतान दम्पतियों को भारतीय समाज में हमेशा से दोयम दर्जे का समझा जाता है, बावजूद इसके कि संतान न होने में उन दम्पतियों की कोई गलती नहीं होती, फिर भी उन्हें हमेशा इसकी सजा मिलती रहती है। खासतौर से महिलाओं को इसका अत्यधिक नुकसान भुगतना पड़ता है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी कर चुके सेंटर संचालिका डॉ. ऋचा सिंह को सम्मानित। अब खुद के बच्चे की चाहत का सपना होगा पूरा उर्वरा फर्टिलिटी सेंटर।
वो बताती हैं कि संतान न होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे की आनुवांशिक कारण, जीवनशैली, महिला के गर्भधारण में समस्या या फिर पुरुष के शरीर में कोई समस्या लेकिन वर्तमान समय में आईवीएफ आदि कुछ उपाय ऐसे हैं जो आपकी इस समस्या को हल कर सकते हैं। इन उपायों से आप बिना किसी खतरे के संतान सुख प्राप्त कर सकते हैं।
गोमतीनगर में मनोज पाण्डेय चौराहा पर खुला उर्वरा फर्टिलिटी सेंटर बांझपन उपचार जैसे कि IUI, IVF, ICSI और बहुत कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराता है। बता दें कि डॉ ऋचा सिंह महिलाओं में गर्भावस्था से समय होने वाली तमाम समस्याओं से निजात दिला रही हैं। गर्भ धारण करने वाली महिलाओं में सफलताओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मरीज के साथ बेहतर संवाद करती हैं। भ्रूणविज्ञानियों, तकनीशियनों और अन्य सहायक कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर काम करने की ललक राजधानी के में उन मां-बाप के सपनों को पूरा करेंगी जिनको अपना बच्चा नहीं होने का दंश झेलना मजबूरी बन जाता है।