किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी-दिल्ली बॉर्डर (गाजीपुर टोल) पर धरनारत किसानों की महापंचायत 30 दिसंबर को बुलाई गई है। खबरों के मुताबिक फैसला लिया जाएगा कि अब आगे क्या करना है। पश्चिमी यूपी के जनपदों से बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंच सकते हैं। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। किसानों को गांवों में रोकने-नजरबंद करने की तैयारी है। यूपी दिल्ली बार्डर पर किसानों की महापंचायत 38 दिसम्बर को बुलाई गई है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन एलर्ट हो गया है।
यह भी पढ़ें: केंद्र की सत्तारूढ़ एनडीए में पड़ी दरार, सहयोगी दल ने बीजेपी को दे डाला अल्टीमेटम

यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत 30 को, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल महामंत्री नरेश चौधरी के अनुसार किसान पिछले एक माह से धरनारत हैं। आगे का फैसला लेने के लिए 30 दिसंबर की दोपहर 2 बजे गाजीपुर टोल स्थित धरनास्थल पर महापंचायत बुलाई गई है। यूपी दिल्ली बार्डर पर किसानों की महापंचायत 38 दिसम्बर को बुलाई गई है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन एलर्ट हो गया है।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गांव-गांव से किसानों को आमंत्रित किया है, ताकि सबकी मौजूदगी में ठोस फैसला हो सके। उन्होंने बताया कि मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर समेत पूरे पश्चिमी यूपी से बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में आएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine