नितिन गडकरी : डीजल कारों पर लग सकता है 10 फीसदी प्रदूषण टैक्स, हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा गलत प्रभाव

भारत में डीजल इंजन वाले वाहनों को खरीदना जल्द ही महंगा हो सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इसपर क्या जानकारी दी गई है आइये आपको बताते हैं :

जल्द महंगे हो सकते हैं डीजल वाहन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया गया है कि देश में डीजल और इंजन वाले वाहनों पर लगने वाली GST में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए उन्होंने एक लेटर तैयार किया है। जिसे वह केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन को दे सकते हैं।

कहां दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री दिल्ली में आयोजित सियाम के एक कार्यक्रम में मौजूद थे। जहां पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने आयोजन के दौरान कहा कि प्रदूषण दिन पर दिन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इसके कारण हमारे स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। मैंने पिछले 8 से 10 दिन में एक पत्र तैयार किया है जिसे मैं आज शाम को वित्त मंत्री को सौंप दूंगा। जिसमें यह लिखा है कि जल्द ही डीजल से जो भी वाहन चलाते हैं उसके ऊपर अतिरिक्त 10 फीसदी GST लगाई जाए। जिससे जल्द ही इसका ट्रांसफॉर्मेशन हो पाए।

वाहन निर्माताओं से किया अनुरोध
केंद्रीय मंत्री ने वाहन निर्माताओं से अनुरोध किया है कि वह पेट्रोल और डीजल की जगह वैकल्पिक ईंधन के साथ ही इलेक्ट्रिक और अन्य तकनीक वाले वाहनों को देश में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाएं। जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके।

बयान के बाद किया ये ट्वीट
बता दे, केंद्रीय मंत्री की ओर से 10 फीसदी अतिरिक्त GST के बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि सरकार द्वारा वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव सक्रिय तौर पर विचाराधीन नहीं है।

यह भी पढ़े : हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार, लगा नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप