देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी होता देख केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। देश के जिन राज्यों में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है, उनके लिए केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम नियुक्त की हैं। ये टीम कोरोना को लेकर राज्य की प्रतिक्रिया और प्रबंधन में सहायता देंगी।
न्यूज एजेंसी एएनआइ को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘केंद्र सरकार ने कोविड-19 प्रतिक्रिया और प्रबंधन में राज्यों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया है। इन राज्यों में या तो सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है या फिर हर रोज इजाफा हो रहा है।’
यह भी पढ़ें: यूपी को सेनीटाइजर उत्पादन से 137 करोड़ रुपए की हुई आय
वहीं, भारत में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई। रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine