बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें रविवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैसे ही दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई उनकी सलामती की दुआ करने वालों का तांता लग गया।

एनसीपी नेता शरद पवार भी दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार से मिलने कल दोपहर को ही हिंदुजा अस्पताल पहुंच गए। एक तस्वीर सामने आई है जिसमें शरद पवार अस्पताल से बाहर निकलते दिख रहे हैं।दिग्गज हस्तियों के साथ ही उनके फैंस भी लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ
दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से उनका हेल्थ अपडेट देते हुए कहा गया कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। रेगुलर जांच के लिए उन्हें हिंदुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स नितिन गोखले के नेतृत्व में एक टीम उनकी तबीयत पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने आधी रात में लिया बड़ा फैसला, 4 नेताओं से छीन ली गई सत्ता की ताकत
हिंदुआ अस्पताल पहुंचे शरद पवार
दिलीप कुमार की तबीयत खराब होने की खबर के बाद शरद पवार उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल से बाहर निकलते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। ये कोई पहली बार नहीं है जब दिग्गज एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मई में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रुटीन टेस्ट के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी दे दिया गया था। एक बार फिर खराब तबीयत के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine