बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक नया वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। आलिया सिद्दीकी ने अब एक बार फिर नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई एक्टर को बुरा-भला सुना रहा है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडिया शेयर किया है जिसमें वह अपने बच्चों के साथ आधी रात को सड़क पर नजर आ रही हैं।

आलिया ने दावा किया है कि खुद नवाजुद्दीन ने उन्हें इस हाल पर रहने के लिए मजबूर किया है। उनके बच्चें भूखे हैं, उनके सिर पर छत तक छीन ली गई है। आलिया ने आरोप लगाए हैं कि नवाजुद्दीन ने उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकाल फेंका है। आलिया की यह वीडियो सोशल मीडिया पर हवा की तरह वायरल हो रही है। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Weekends पर परिवार के साथ देखें गुलमोहर, शर्मिला टैगोर का हर सीन करता है इंप्रेस
आलिया सिद्दीकी का वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में आलिया कहती हैं, ‘हम लोग बहुच परेशान हैं। ये मेरे बच्चें है जो काफी रो रहे हैं। हमें बंगले से निकाल दिया गया है यह कहकर कि आप लोग अब यहां नहीं रह सकते हो। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं, ना मेरे पार पैसें हैं और ना ही खाना और घर। पता नहीं अब मैं क्या करूं और कहा जाऊं। मुझे नवाज से ऐसी उम्मीद बिलकुल नहीं थी।’
आलिया ने आगे कहा, ‘तुमने मेरे साथ और मेरे बच्चों के साथ जो कुछ किया है, उसके लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं कर सकती हूं। मेरे बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। हमें अब कुछ समझ नहीं आ रहा है कि हम रात के 11.30 बजे कहां जाएं।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine