
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले सीजन के सक्सेसफुल होने के बाद से नेटफ्लिक्स इस शो का दूसरा सीजन लेकर आ चुका है. हर बार की ही तरह कमेडियन कपिल शर्मा के शो को लोगों ने बहुत प्यार दिया है. इस शो में कई सेलिब्रिटीज आते हैं और मजेदार किस्से शेयर करते हैं. हाल ही में इस शो के नए एपिसोड का प्रोमो लॉन्च किया गया है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह शो का हिस्सा रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू के आने से घबराई हुई नजर आती हैं.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रोमो में दिखाया जाता है कि कपिल शर्मा पूर्व क्रिकेटर और राजनेता सिद्धू पाजी को सुनील ग्रोवर के नाम से बुलाते हैं और कहते हैं कि आप बार-बार उनका कॉस्ट्यूम पहने आ जाते हैं. इस दौरान उनके साथ अर्चना पूरन सिंह घबराहट में अपनी कुर्सी छिन जाने के डर से घबराती दिखती हैं. कपिल शर्मा की बात का जवाब देते हुए सिद्धू पाजी बताते हैं कि वो असली नवजोत सिंह सिद्धू हैं.
अर्चना सिंह पर आया खतरा
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा था, लेकिन विवाद में घिरे होने की वजह से उन्होंने साल 2019 में शो छोड़ दिया. इसके बाद से उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली. हाल ही में जब अर्चना पूरन सिंह ने जब नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी कुर्सी पर बैठा देखा तो उन्होंने कपिल शर्मा से कहा, “कपिल तू सरदार साहब से बोल दे, वो मेरी कुर्सी से उठ जाएं, कब्जा करके बैठ गए हैं.”
क्या हो सकती है शो में एंट्री ?
दरअसल, शो में कुछ देर के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी की एंट्री हो जाती है. शो के दौरान कई बार अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा दिखाया गया है, जिससे लोग ये कयास लगा रहे हैं कि हो सके तो नवजोत सिंह सिद्धू की शो में दोबारा एंट्री हो सकती है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार में एक्टर रितेश देशमुख की एंट्री, बीजेपी पर बोला बड़ा हमला
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine