पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच शुरू हुई हिंसा में लगातार बीजेपी कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यालय निशाना बनाए जा रहे हैं। इन हिंसक घटनाओं को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल पहुँच चुके हैं। इन हिंसक घटनाओं को लेकर मंगलवार को जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। इस दौरान उन्होंने आजादी के दौर में बंटवारे के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र किया।

बंगाल हिंसा को लेकर जेपी नड्डा ने जताई हैरानी
जेपी नड्डा ने कहा कि आजाद भारत में चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने पहले कभी भी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी थी। उन्होंने कहा कि वे इसका मुकालबा लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे।
बंगाल हिंसा के बाद राज्य के दो दिवसीय दौर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद जो घटनाएं हमने देखी उसने हमें दुखी और हैरान किया है। मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में भारत के बंटवारे के वक्त सुनी थी। हमने स्वतंत्र भारत में चुनाव परिणाम के बाद कभी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी।
बीजेपी अध्यक्ष ने बंगाल हिंसा को लेकर आगे कहा कि हम इस विचाराधार की लड़ाई और टीएमसी की गतिविधियां जो असहिष्णुता से भरी है, उसके खिलाफ लड़ने को प्रतिबद्ध हैं। हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने को तैयार हैं। मैं अब साउथ परगना 24 जाऊंगा और चुनाव परिणाम आने के कुछ ही घंटों बाद मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा करूंगा।
यह भी पढ़ें: बंगाल में सरकार बनाने से ही सुप्रीम कोर्ट ने ममता को दिया तगड़ा झटका, सुनाया बड़ा आदेश
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी टीएमसी की शानदार विजयी हासिल हुई। लेकिन जैसे ही जीत की खबर सामने आई बंगाल में भारी लूटपाट, हिंसा और आगजनी देखने को मिली। बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मारे जाने और घायल होने की इस हिंसा में खबर है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine