पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मार का स्वाद चखाते हुए सूबे में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली तृणमूल कांग्रेस की मजबूती बढती ही जा रही है। दरअसल, इस चुनाव के बाद सूबे के कई बीजेपी विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं। इसी क्रम में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय ने बड़ा खुलासा करते हुए बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी के 24 विधायक उनके संपर्क में हैं।

मुकुल रॉय ने की अभिषेक बनर्जी के दावे की पुष्टि
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय ने कहा कहा कि आने वाले समय में कई विधायक तृणमूल में शामिल हो सकते हैं। ममता बनर्जी के साथ काम करने की इच्छा रखने वाले 24 विधायक उनके संपर्क में हैं। मुकुल रॉय ने कहा कि ऐसे विधायकों और नेताओं की लम्बी कतार है जो तृणमूल में शामिल होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले अतीक अहमद ने थामा AIMIM का दामन, ओवैसी ने योगी सरकार पर मढ़े आरोप
उल्लेखनीय है कि ऐसा ही दावा बीते सोमवार को तृणमूल मुखिया ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी से पूछताछ के बाद किया था। उन्होंने अपने इस दावे में कहा था कि बीजेपी के 25 विधायक उन लोगों के संपर्क में हैं। वही चुनाव के बाद से बीजेपी के चार विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine