यूपी चुनाव से पहले अतीक अहमद ने थामा AIMIM का दामन, ओवैसी ने योगी सरकार पर मढ़े आरोप

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व सांसद और जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का साथ मिल गया है। दरअसल, राजधानी लखनऊ में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मंगलवार को अपनी और अतीक की ओर से AIMIM की सदस्यता ग्रहण की है। इस सदस्यता ग्रहण समारोह में असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे।

अतीक अहमद के बचाव में उतरे ओवैसी

इस दौरान ओवैसी ने अतीक अहमद का बचाव अपने अंदाज में किया। उन्होंने कहा, 38% भाजपा विधायक पर क्रिमनल चार्ज है। 116 सांसदों पर चार्ज है। यहां तक कि उनकी सहयोगी जदयू के 81% लोगों पर क्रिमनल चार्ज हैं। मार्च में आई एक रिपोर्ट में 77 केसेस जो मुजफ्फरनगर दंगों के मामले थे वो राज्य सरकार ने वापस ले लिए। योगी खुद अपने पर लगे केस को वापस लेते हैं।

दरअसल, जिस नेता का नाम प्रज्ञा (प्रज्ञा ठाकुर) या कपिल (कपिल मिश्रा) होगा वह लोकप्रिय नेता होगा। लेकिन जिसका नाम अतीक और मुख्तार होगा, वह बाहुबली होगा। भारत के कानून के हिसाब से किसी भी केस में अतीक पर मामला साबित नहीं हुआ है।

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते असदुद्दीन ओवैसी तीन दिवसीय यूपी दौरे पर आए हुए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने अतीक अहमद की पत्नी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। इसके बाद वह रामलला के शहर अयोध्या भी जाएंगे। यहां वे रूदौली विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वहां शेख मखदूम शाह की दरगाह पर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: किसान महापंचायत: हरियाणा के 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 कर दी गई लागू

आपको बता दें कि अतीक अहमद पहले ही 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और 5 बार विधायक भी रह चुके हैं। साल 2004 में एक बार सांसद रहे हैं। दो बार समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। साथ ही दो बार डॉ। सोनेलाल पटेल द्वारा शुरू किए गए अपना दल में भी रह चुके हैं। फिलहाल मौजूदा समय में उनका परिवार किसी भी पार्टी में नहीं था।