MS धोनी के संन्यास की तारीख हुई पक्की! IPL में इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

आईपीएल 2023 की तैयारियां तेज हो गईं हैं. चेन्नई सुपर किंग्स भी आईपीएल 2023 को लेकर खास इंतजाम में जुट गई है. लेकिन फैंस के लिए एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसको जानकर उनका दिल टूट सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के तारीख सामने आ गई है. आईपीएल 2023 एमएस धोनी का आखिरी लीग हो सकती है. एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टी की है. आईपीएल 2022 में ही उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए थे.

एक अधिकारी ने किया खुलासा

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों टीमें खास तैयारियों में जुटी हैं. इसी बीच एक अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. ऑफिसर की मानें तो आईपीएल 16वां सीजन एमएस धोनी का आखिरी लीग है. अधिकारी ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी तो 14 मई को कोलकाता और सीएसके के बीच चेपक में खेले जाने वाले मुकाबले में एमएस धोनी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आखिरी फैसला एमएस धोनी ही लेंगे.

2008 से लेकर अब तक की सीएसके की कप्तानी

एमएस धोनी आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है. यही वजह है कि जब भी कोई सीएसके की बात करता है तो एमएस धोनी का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. लेकिन आईपीएल 2023 के बाद हो सकता है एमएस धोनी सीएसके की टीम से खेलते हुए नहीं नजर आएं. आईपीएल के पहले सीजन से अब तक सीएसके की कमान उनके हाथों में है. आईपीएल 2022 में सीएसके की कमान जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन बीच लीग में ही उनको दोबारा कप्तानी सौंपनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: ICC ने भारत को नंबर एक टेस्ट टीम दिखाने के लिए माफी मांगी, जारी किया ये अपडेट

धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

एमएस  धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 2010, 2011, 2018 और 2021 चैंपियन बनाया. इतना ही उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को सबसे ज्यादा बार फाइनल में भी पहुंचाया है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब वह आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.