Motorola का ‘Signature’ दांव तैयार, 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा प्रीमियम स्मार्टफोन

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने की तैयारी में Motorola एक बार फिर बड़ा दांव खेलने जा रहा है। कंपनी ने अपने अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Signature की भारत में लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 7 जनवरी, 2026 को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। लॉन्च से पहले ही फोन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि कंपनी ने इसके डिजाइन और कैमरा फीचर्स की झलक सोशल मीडिया और Flipkart माइक्रोसाइट पर दिखा दी है।

Flipkart माइक्रोसाइट से डिजाइन का खुलासा
Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट से साफ है कि Motorola Signature को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा जा रहा है। फोन में फैब्रिक-फिनिश रियर पैनल दिया गया है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग और स्टाइलिश बनाता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें फ्लैट स्क्रीन मिलेगी, जिसके चारों तरफ पतले और समान बेजल होंगे। फ्रंट कैमरे के लिए सेंटर में होल-पंच कटआउट दिया गया है। राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं, जबकि लेफ्ट साइड पर एक अतिरिक्त बटन दिख रहा है, जिसे कैमरा कंट्रोल या AI एक्सेस जैसे फीचर्स के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।

पेरिस्कोप लेंस के साथ दमदार कैमरा सेटअप
Motorola Signature के कैमरा सेक्शन की भी झलक सामने आ चुकी है। टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, जो आमतौर पर महंगे फ्लैगशिप फोन्स में ही देखने को मिलता है। इससे बेहतर जूम फोटोग्राफी और लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।

Geekbench लिस्टिंग से मिले परफॉर्मेंस संकेत
इस स्मार्टफोन को Geekbench पर भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन ने सिंगल-कोर में 2,854 और मल्टी-कोर में 9,411 पॉइंट्स हासिल किए हैं। लिस्टिंग में 3.80GHz और 3.32GHz क्लॉक स्पीड वाला CPU और Adreno 829 GPU नजर आया है, जो Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर की ओर इशारा करता है। इसके साथ 16GB रैम और आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 मिलने की भी संभावना है।

संभावित फीचर्स और कलर ऑप्शन
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Motorola Signature स्टायलस सपोर्ट के साथ कार्बन और मार्टिनी ऑलिव कलर ऑप्शन में आ सकता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony Lytia प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। कुल मिलाकर, Motorola Signature को कंपनी का एक हाई-एंड और फीचर-लोडेड स्मार्टफोन माना जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...