बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार अपनी बयानबाज़ी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। कंगना को हर मुद्दे पर बोलना ही होता है, फिर चाहे उन्हें उस बारे में कुछ पता हो या ना। बीते दिनों में कोई भी ऐसा दिन नहीं बीता होगा, जब कंगना ने किसी मुद्दे पर कोई बयानबाजी न की हो। देश में किसानों के विरोध के बीच गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ के बीच शब्दों की जंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ट्वीटर पर दोनों की जुबानी बहस में कंगना ने सारी हदें पार कर दी। ट्वीटर पर दोनों की बहस के बाद बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कंगना के बयानबाजी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल मीका सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है। मीका सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, उनके ऑफिस में तोड़फोड पर मैंने उनका समर्थन किया था। मुझे अब लगता है कि मैं गलत था, कंगना रनौत एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला का कुछ सम्मान देना चाहिए। अगर तुम में थोड़ा सा शिष्टाचार है तो माफी मांगो। शर्म आती है तुम पर। ‘
मीका सिंह ने उन्हीं बुजुर्ग महिला की तस्वीर को शेयर किया है, जिन बुजुर्ग महिला को कंगना ने सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। कंगना के इस ट्वीट के बाद पंजाब के कई स्टार्स उनके खिलाफ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके है। हांलाकि कंगना इतनी फजीहत होंने के बाद इस ट्वीट को डीलीट कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: जाने क्यों कोई एक्ट्रेस नहीं होती है जिम्मी की दुल्हनियां बनने को तैयार..
दरअसल, कंगना रनौत ने ट्वीट में दावा किया कि वो दादी किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं। दिलजीत दोसांज ने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो शेयर करते हुए पूरा सच बताया है। बावजूद इसके कंगना ने अपने बयान को वापस नहीं लिया।