अब बीजेपी की सदस्यता लेना होगा मुश्किल, पार्टी अध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों में सियासी जंग का माहौल का बना हुआ है। इसी सियासी जंग के बीच जहां सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता जहां लगातार इस्तीफा देकर पार्टी को कमजोर करते नजर आ रहे हैं, वहीँ विपक्षी दलों के नेता लगातार बीजेपी का दामन थामकर दल को चुनावी मजबूती दे रही है। इसी बीच बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, बीजेपी ने कहा कि वह मास ज्वाइनिंग को बंद करना चाहते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी है। उन्होंने कहा कि हम मास ज्वाइनिंग को रोककर केवल चुनिंदा नेताओं को ही बीजेपी में शामिल होने की अनुमति दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि बीजेपी ही सरकार बनाने जा रही है इसलिए सब लोग हमारे साथ आना चाहते हैं। हालांकि आखिरी में ये पार्टी का ही फैसला होगा कि वो किसे शामिल करना चाहते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम तृणमूल कांग्रेस के इतिहास को जानते हैं और हम उनके पूर्वजों और माफिया राज से जुड़े किसी भी नेता को बीजेपी में शामिल नहीं होने देंगे। राज्य की सत्ताधारी पार्टी से जुड़े किसी भी नेता को हम बिना जांच-परख के पार्टी में नहीं आने देंगे।

यह भी पढ़ें: हाथ का साथ छोड़कर हमेशा के लिए चले गए दिग्गज नेता, शोक में डूबी कांग्रेस

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पार्टी अब उन बड़े लोगों पर नजर रख रही है, जिनकी छवि पहले से साफ है और जिनके पास आगामी चुनाव में एक निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के लिए पर्याप्त प्रशंसक हैं।