बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जघन्य कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले। तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है।

मायावती ने कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या अति दुखद और निंदनीय है। इस पर कांग्रेस हाईकमान की चुप्पी क्यों है। उन्होंने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख की मदद देंगे। बसपा जवाब चाहती है, वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद किया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकियों द्वारा निर्दोषों की जान लेने की घटना पर केंद्र सरकार कार्रवाई करे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine