संविधान सम्मान सम्मेलन में मायावती ने कसा तंज, बोलीं-कांग्रेस और सपा दोगली सोच वाले दल

बुलडोजर को लेकर भिड़े योगी और अखिलेश तो मायावती ने दे दी बड़ी नसीहत

बुलडोजर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच चल रहे वाकयुद्ध को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ी नसीहत दी है। दरअसल, उन्होंने प्रदेश के दोनों दिग्गज नेताओं को बुलडोजर पर राजनीति न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से बहराइच सहित अन्य जिलों में फैली भेड़िये की दहशत को लेकर सख्त कदम उठाने की नसीहत भी दी है।

आपको बता दें कि अभी बीते सोमवार को योगी सरकार द्वारा लिए जा रहे बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सिर्फ आरोपी होने पर बुलडोजर से घर गिराने का फैसला सही नहीं है फिर चाहे वह दोषी ही क्यों न हो। कोर्ट का कहना था कि क़ानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किये बिना ऐसा करना सही नहीं है।

कोर्ट की इसी टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच वाकयुद्ध देखने को मिला और दोनों एक दूसरे पर जमकर पलटवार करते नजर आए।

इसी वाकयुद्ध पर सलाह देते हुए मायावती ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स के माध्यम से कहा है कि इस समय सरकार व सपा को बुलडोजर की राजनीति करने के बजाय इन्हें अब यह मामला कोर्ट के ऊपर छोड़ देना चाहिए। जहां न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का मुकदमा झेल रहे भाजपा नेता की बढ़ी मुश्किलें…अब लगा बलात्कार का आरोप

इसके साथ ही उन्होंने इस वेबसाइट पर सरकार को सलाह देते हुए कहा कि यूपी के कुछ जिलों में जंगली जानवर, बच्चों, बुर्जुगों व नौजवानों पर हमला कर रहे है। उसे रोकने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाए। क्योंकि मजदूर व गरीब लोग डर की वजह से अपने पशुओं के चारे का प्रबंध और मजदूरी भी नही कर पा रहे हैं। उनके लिए उचित व्यवस्था की जाए साथ ही सरकार जंगली जानवरों से निपटने की भी रणनीति बनाए।

इसके अलावा उन्होंने बस्ती के उस मामले का भी जिक्र किया जिसमें एक निजी एंबुलेंस चालक ने एक मरीज को ले जाते समय उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड व दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।