सैफ अली खान अभिनीत अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ तांडव को लेकर देशभर में मचे सियासी घमासान में अब मायावती की एंट्री हुई है। अभी बीते दिनों जहां बीजेपी ने इस वेब सीरीज के खिलाफ कदम उठाते हुए मोदी सरकार से इसपर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी तांडव को लेकर बड़ी मांग कर दी है।
तांडव को लेकर मायावती ने जताया विरोध
दरअसल, मायावती ने कहा कि वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से ही तांडव पर लगातार तांडव होता नजर आ रहा है। बीते दिन बीजेपी विधायक राम कदम ने इस वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा कटवा के बीजेपी विधायक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी।
इसके अलावा लखनऊ में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित और वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: सिराज के पंजे ने रोक दी कंगारुओं की उछाल, बारिश में धुल सकता है नतीजा
शुक्रवार को वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज हुई है। इस सीरीज में कुछ सीन पर रिलीज होने के बाद से ही कई लोग आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तबके ने ‘तांडव’ के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है। दावे किए जा रहे हैं कि जीशान आयूब ने इस सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है।