सिराज के पंजे ने रोक दी कंगारुओं की उछाल, बारिश में धुल सकता है नतीजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा। दरअसल, चौथे दिन भारतीय युवा तेज गेंदबाजों के आगे कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए। युवा तेज गेंदबाज मो सिराज और शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पार्टी को 294 रनों पर समेट दिया। इस पारी में सिराज ने 5 विकेट हासिल किये जबकि शार्दुल ठाकुर के खाते में 4 विकेट गए। इसके अलावा एक विकेट स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने हासिल किया। सिराज पहली बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब हुए।

सिराज ने आधी टीम को भेजा पवेलियन

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे। डेविड वार्नर ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 37, टिम पेन ने 27, पैट कमिंस ने नाबाद 28 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम को जीत के लिए 328 रनों की जरूरत है।

इस पारी ने सिराज ने मार्लस लाबुशाने (25), स्टीव स्मिथ (55), मैथ्यू वेड (0), मिशेल स्टार्क (1) और जोश हेज़लवुड (9) का विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें: NIA ने किसान संगठनों पर कसा शिकंजा, तो भड़क उठी कांग्रेस, लगाए गंभीर आरोप

चौथे दिन जैसे ही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरी पारी का आगाज किया, बारिश ने एक बार फिर खेल में खलल डालते हुए चौथे दिन के बचे हुए ओवरों को पानी में धुल दिया। दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 4 रन बनाए थे। इससे पहले दूसरे दिन बारिश की वजह से आखिरी सेशन का खेल नहीं हो पाया था। आखिरी दिन भी ब्रिस्बेन में भारी बारिश के आसार हैं इसलिए मैच का नतीजा आने की संभावना बेहद कम है।

बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि इंडिया मेलबर्न टेस्ट अपने नाम करने में कामयाब रहा। सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे से तय होगा।