Maruti WagonR में आया स्विवेल सीट फीचर, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अब कार में बैठना-उतरना होगा आसान

Maruti WagonR में आया स्विवेल सीट फीचर, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अब कार में बैठना-उतरना होगा आसान

नई दिल्ली: वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki India Limited ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक WagonR में एक खास स्विवेल सीट फीचर पेश किया है। यह नई सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जिन्हें कार में बैठने और उतरने में परेशानी होती है। फिलहाल कंपनी ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के 11 शहरों में शुरू किया है। Maruti Suzuki का कहना है कि ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर इस सुविधा का विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा।

स्टार्टअप के साथ मिलकर शुरू हुई नई पहल
इस इनोवेटिव फीचर को विकसित करने के लिए Maruti Suzuki ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप TRUEAssist Technology Private Limited के साथ साझेदारी की है। यह सहयोग कंपनी के Startup Incubation Program के तहत NSRCEL–IIM Bangalore के साथ मिलकर किया गया है। ग्राहक इस स्विवेल सीट को Maruti Suzuki Arena डीलरशिप्स से रेट्रोफिटिंग किट के रूप में खरीद सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यह सीट नई WagonR के साथ-साथ पहले से मौजूद WagonR में भी बिना किसी बड़े बदलाव के आसानी से फिट कराई जा सकती है।

क्यों WagonR बनी पायलट प्रोजेक्ट की पहली पसंद?
Maruti WagonR का मशहूर Tall Boy डिजाइन इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे उपयुक्त माना गया। कार में बेहतर हेडरूम और लेगरूम मिलता है, जिससे स्विवेल सीट का इस्तेमाल और भी सुविधाजनक हो जाता है। यह सीट कार में बैठते और उतरते समय बाहर की ओर घूम जाती है, जिससे घुटनों और कमर पर पड़ने वाला दबाव काफी हद तक कम हो जाता है।

इंस्टॉलेशन, वारंटी और सेफ्टी
कंपनी के अनुसार, स्विवेल सीट की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया एक घंटे से भी कम समय में पूरी हो जाती है और इसके लिए ओरिजिनल सीट को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। इस सीट पर ग्राहकों को 3 साल की वारंटी दी जा रही है, जो मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट को कवर करेगी। WagonR स्विवेल सीट किट को ARAI से सेफ्टी अप्रूवल मिला है और यह सभी जरूरी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है। इंस्टॉलेशन के दौरान कार के स्ट्रक्चर या उसके मूल संचालन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाता।

कंपनी और पार्टनर का क्या कहना है?
Maruti Suzuki India Limited के Managing Director & CEO Hisashi Takeuchi ने कहा कि यह स्विवेल सीट वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रोजमर्रा की मोबिलिटी को आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि भारत की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल WagonR, इस तरह के एक्सेसिबिलिटी फीचर को बड़े स्तर पर पेश करने के लिए एक आदर्श मॉडल है। यह पहल Maruti Suzuki की “Inclusive Mobility” सोच और “Joy of Mobility” को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

वहीं TRUEAssist Technology की Founder Naina Padaki ने कहा कि Maruti Suzuki के साथ यह साझेदारी सहायक मोबिलिटी सॉल्यूशंस को बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचाने में मदद करेगी। WagonR जैसे मास मार्केट मॉडल में स्विवेल सीट टेक्नोलॉजी को शामिल करना भारत में Inclusive Mobility को मुख्यधारा बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।