नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। कंपनी अगले साल भारत में अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई इलेक्ट्रिक फैमिली कार को Maruti YMC कोडनेम के तहत डेवलप किया जा रहा है। यह भारत में मारुति की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी और इसे खासतौर पर फैमिली यूज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा।
मारुति की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक MPV, Ertiga और XL6 से ऊपर के सेगमेंट में पोजिशन की जाएगी। इसमें ज्यादा केबिन स्पेस, बेहतर कम्फर्ट और एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है। कंपनी का फोकस उन ग्राहकों पर होगा, जो बड़ी फैमिली के लिए किफायती और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं।
Kia Carens EV से होगा आमना-सामना
मारुति की यह 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार सीधे तौर पर Kia Carens Clavis EV को टक्कर देगी। Kia पहले से इस सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक MPV लाने की तैयारी में है, लेकिन मारुति अपने मजबूत ब्रांड भरोसे, कम मेंटेनेंस और देशभर में फैले सर्विस नेटवर्क के दम पर ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। माना जा रहा है कि कीमत और रनिंग कॉस्ट के मामले में मारुति इस सेगमेंट में बढ़त बना सकती है।
कब होगी लॉन्च?
कंपनी ने फिलहाल Maruti YMC की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका प्रोडक्शन सितंबर 2026 से शुरू हो सकता है और 2026 के अंत तक इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक MPV उसी 27PL प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर आने वाली Maruti e Vitara इलेक्ट्रिक SUV तैयार की जा रही है।
बैटरी, रेंज और चार्जिंग नेटवर्क
Maruti YMC में e Vitara जैसे ही बैटरी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। इसमें 49kWh और 61kWh के बैटरी पैक दिए जा सकते हैं। छोटे बैटरी पैक के साथ करीब 343 किलोमीटर और बड़े बैटरी पैक के साथ लगभग 543 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।
लंबी रेंज के चलते यह इलेक्ट्रिक MPV लंबी दूरी के सफर के लिए भी एक बेहतर विकल्प बन सकती है। साथ ही मारुति सुजुकी देशभर में EV चार्जिंग नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी अब तक 1,100 से ज्यादा शहरों में 2,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चुकी है और 2030 तक 1 लाख से ज्यादा EV चार्जिंग प्वाइंट्स बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine