नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता हिरासत में लिए गए। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित कई नेताओं को पुलिस ने जोर जबरदस्ती हिरासत में लिया और इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई। हिरासत में लिए जाते समय राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राजा हैं और देश में पुलिस राज है।
बाद में राहुल गांधी ने ट्विट किया- देश के ‘राजा’ का हुक्म है- जो बेरोजगारी, महंगाई, गलत जीएसटी, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा- उसे कारागृह में डाल दो। भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के साथ साथ राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल, दीपेंदर हुड्डा सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया और उनको किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन में रखा गया था।
कांग्रेस नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने से रोकने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये आवाज कुचलने की कोशिश है। केंद्र एजेंसी के जरिए कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है। पार्टी के करीब 50 नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस ने ट्विट कर कहा है कि इन सांसदों को पुलिस कहीं अज्ञात जगह पर ले जा रही है। कांग्रेस के ये सभी सांसद संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च करते हुए जा रहे थे।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस के बड़े नेताओं को राजघाट भी नहीं जाने दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है। हालांकि दफ्तर के बाहर महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इशारे पर कांग्रेस को प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है। हम डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती की गई है। संसद सत्र चलने की वजह से प्रदर्शन करने पर रोक है, इसलिए मुख्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है।