नई दिल्ली। WhatsApp आज सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि वीडियो कॉल, जरूरी डॉक्यूमेंट शेयरिंग और ऑनलाइन पेमेंट का भी बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। करोड़ों लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इस ऐप पर निर्भर हैं। ऐसे में साइबर ठग और हैकर्स भी WhatsApp यूजर्स को अपना आसान निशाना बनाने में जुटे रहते हैं। जरा-सी लापरवाही आपके अकाउंट और पर्सनल डेटा को खतरे में डाल सकती है। इसलिए जरूरी है कि WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाए।
WhatsApp अकाउंट को सुरक्षित रखने के जरूरी नियम
WhatsApp या किसी भी डिजिटल अकाउंट की सुरक्षा का पहला नियम है—OTP या टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन किसी से भी साझा न करें। अक्सर ठग खुद को डिलीवरी बॉय, बैंक अधिकारी या किसी जान-पहचान वाले के रूप में पेश कर लोगों से कोड मांग लेते हैं। ध्यान रखें, WhatsApp कभी भी फोन कॉल या मैसेज के जरिए OTP नहीं मांगता। एक बार पिन या कोड शेयर करते ही आपका अकाउंट हैक हो सकता है।
इसके साथ ही WhatsApp में टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर ऑन रखें। यह फीचर आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा कवच देता है। अगर किसी वजह से आपका पासवर्ड लीक भी हो जाए, तो बिना पिन के कोई आपके अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाएगा।
इन जरूरी टिप्स को भी न करें नजरअंदाज
फोन में ऐप लॉक और WhatsApp का चैट लॉक फीचर एक्टिव रखें, ताकि मोबाइल किसी और के हाथ लगने पर भी आपकी निजी बातचीत सुरक्षित रहे। समय-समय पर ‘Linked Devices’ की लिस्ट चेक करते रहें। अगर कोई अनजान डिवाइस जुड़ा दिखे, तो तुरंत लॉगआउट कर दें।
अनजान नंबरों या ईमेल से आए लिंक और अटैचमेंट खोलने से बचें। इनमें छिपा मालवेयर आपके फोन से निजी जानकारी चुरा सकता है। WhatsApp की ओर से आने वाले सिक्योरिटी अलर्ट और नोटिफिकेशन को गंभीरता से लें। अगर आपके नंबर के नए डिवाइस पर रजिस्ट्रेशन की सूचना मिले, तो तुरंत जरूरी कदम उठाएं।
सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव
डिजिटल युग में WhatsApp हमारी निजी और पेशेवर जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। थोड़ी-सी सावधानी और सही सुरक्षा सेटिंग्स अपनाकर आप अपने अकाउंट को हैकर्स और ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine