ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की बड़ी मांग, खोल दी सरकार की पोल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी केंद्र सरकार के सामने लगातार मांगे रखती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर एक मांग और कर दी है। इस बार उन्होंने प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन (PSA) प्लांट्स का मुद्दा उठाया है।

ममता बनर्जी ने उठाया PSA प्लांट्स का मुद्दा

मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी ने अपने इस पत्र में केंद्र पर आरोप लगते हुए क्लिखा है कि हमें बताया गया था कि हमें 70 PSA प्लांट्स दिए जाएंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि पहले फेज में सिर्फ 4 प्लांट ही जाएंगे और बाकी प्लांट्स को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।

पश्चिम बंगाल के सीएम ने पत्र में आगे लिखा है कि हमारी राज्य एजेंसियों द्वारा हमारी खुद की पूरक PSA स्थापना योजनाएं दिल्ली में अशांति के कारण परेशान हो रही हैं।

बता दें पश्चिम बंगाल में कोरोना की दूसरी लहर घातक रूप लेती जा रही है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 20,839 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,73,956 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दी गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच यूथ कांग्रेस प्रमुख से हुई पूछताछ, तो भड़क उठे कई सियासी दिग्गज

कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,857 हो गई। साथ ही बुधवार के बाद बीमारी से 19,181 लोग ठीक हुए जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 9,30,886 हो चुकी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...