कोरोना संकट के बीच यूथ कांग्रेस प्रमुख से हुई पूछताछ, तो भड़क उठे कई सियासी दिग्गज

देश में फैले कोरोना संकट के बीच लोगों कि मदद करने वाले यूथ कांग्रेस प्रमुख बीवी श्रीनिवास शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के निशाने पर आ गए। दरअसल, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को यूथ श्रीनिवास से पूछताछ की। हालांकि, उनसे हुई इस पूछताछ के बाद कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ वार किये हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर बोला हमला

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संकट के बीच श्रीनिवास लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। हालांकि, उनकी इसी मदद की वजह से दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मदद के नाम पर कहीं कालाबाजारी तो नहीं की गई। उन्होंने पूछताछ के दरान श्रीनिवास से ऑक्सीजन सिलिंडर और दवाओं के स्त्रोत के बारे में जाना। 

उधर पूछताछ के बाद श्रीनिवास ने भी बताया कि पुलिस अधिकारी जानना चाहते थे कि कोरोना काल में हम लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं। हमने उनके सभी सवालों के जवाब दिए। हालांकि, दिल्ली पुलिस द्वारा की गई यह पूछ्ताछ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को रास नहीं आई।

कांग्रेस  के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इशारों में सरकार पर तंज कसा।

रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी जी और शाह के राज में पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है। रेड राज का बोलबाला है। मदद करने वाले फरिश्तों को मोदी सरकार शिकार बना रही है। सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संकट में व्यक्ति ठोकर खा रहा है, देश त्राहि त्राहि कर रहा है। ऐसे में श्रीनिवास के घर पर रेड कर सरकार ने शर्मनाक उदाहरण पेश किया है।

कांग्रेस के के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यूथ कांग्रेस सहायता कर रही है, तब रेड की जा रही है। माफ कीजिये पिशाच की भांति ये क्रूर सरकार मदद करने वालों को निशाना बना रही है। मोदी सरकार झूठ बोल रही है। वो बौखला गई है।

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि जब चोरी पकड़ी गई तो झूठे बहाने बना रहे हैं। क्या नड्डा की पड़ताल हुई है, तेजस्वी सूर्या की पड़ताल हुई है। मदद करने वालों फरिश्ते को शिकार बना रहे हैं।  सुरजेवाला ने कहा कि क्या पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय, आरएसएस मुख्यालय पर छापा मारा। अब वे कह रहे हैं कि हम गैर कांग्रेसियों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में मची उथल-पुथल को लेकर कमलनाथ ने किया बड़ा दावा, मानी अपनी हार

वहीं, यूथ कांग्रेस के नेता पर रेड को लेकर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है। इससे पहले राहुल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत नहीं झेल सकता। वैक्सीन की ख़रीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए।

वहीं कांग्रेस के एक और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- तुम जो इतना पूछताछ कर रहे हो, क्या झेंप है जिसे छिपा रहे हो…उन्होंने ये लाइनें #IStandWithIYC हैशटैग के साथ लिखीं।