मुंबई। कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस और गीता कपूर ने हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के लिए शूटिंग कम्प्लीट की। इसके लिए बतौर जज मलाइका अरोड़ा को भी पहुंचना था लेकिन वो शूट पर नहीं आईं।
शो में मलाइका की गैरमौजूदगी से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे। यहां तक कि ऐसी अटकलें भी लगाई गईं कि मलाइका ने शो छोड़ दिया है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका जिस बिल्डिंग में रहती हैं, उसी में रहने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके चलते उनकी बिल्डिंग को पूरी तरह सील कर दिया गया है। ऐसे में मलाइका अपने घर से बाहर ही नहीं निकल पा रही हैं।
यही वजह है कि मलाइका 13 जुलाई को हुई शूटिंग में नहीं पहुंच पाईं। मलाइका ने अपनी बात मेकर्स को भी बताई, जिसके बाद टीम ने फौरन उनकी जगह किसी और शख्स को जज बनाने का फैसला लिया।
वहीं, मलाइका ने कहा है कि वो अगले हफ्ते से शूटिंग पर लौटने की पूरी कोशिश करेंगी। मैं रेमो डिसूजा का धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरी जगह जज बनने का फैसला किया। लेकिन मैं शो पर जल्द लौटूंगी।
बता दें कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के आने वाले एपिसोड में गीता कपूर, टैरेंस और गेस्ट जज रेमो डिसूजा बतौर जज नजर आएंगे। हालांकि बाद में मलाइका रेमो की जगह ले लेंगी। इससे पहले मलाइका अरोड़ा बीते दिनों अपने डॉगी के साथ बांद्रा में नजर आई थीं। इस दौरान मलाइका चेहरे पर मास्क लगाए अपने पेट कैस्पर को घुमाती दिखी थीं।
पिछले 4 महीने से घर में कैद रहकर मलाइका की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। वे तीन महीने से बेटे अरहान के साथ घर पर ही हैं। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर लोगों से ये तक पूछ लिया कि ये सब कब खत्म होगा।
वहीं, मलाइका समय-समय पर अपने फैन्स को हेल्थ टिप्स भी देना नहीं भूल रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि घर के किचन में ही ऐसी कई चीजें है, जिससे हेल्दी रहा जा सकता है।
मलाइका ने अपनी इस पोस्ट में लिखा- आपकी रसोई में हमेशा ही कुछ जादुई बीज मौजूद होते हैं। मेथी दाना और जीरे के कुछ बहुत ही फायदेमंद हेल्थ बेनेफिट्स होते हैं। इसलिए आप इन्हें रात को ग्लास के जार में पानी में भिगो कर रख दें और सुबह सबसे पहले उठते ही इसके पानी को पीएं।
मलाइका ने आगे लिखा, मेथी दाने और जीरे का यह पानी आपके शरीर में मौजूद सारे टॉक्सिन को बाहर निकाल देता है और साथ ही आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत और बेहतर करता है। साथ ही मेथी दाना, शुगर पेशेंट्स के लिए भी काफी अच्छा होता है।