माकन का वीडियो वायरल, हमारी संख्या बढ़ती जाएगी, गहलोत की ओवरस्मार्टनेस ने…कह लगाए ठहाके

राजस्थान के सियासी संग्राम में गहलोत गुट के नेताओं ने अजय माकन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि अजय माकन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की साजिश के तहत विधायकों से बात करने आए थे। अब माकन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अशोक गहलोत की ओवर स्मार्टनेस पर ठहाके लगाते दिख रहे हैं।

वीडियो अजय माकन के ऑफिस का बताया जा रहा है। वीडियो में खिलाड़ी लाल बैरवा अजय माकन के ऑफिस से बाहर निकलते दिख रहे हैं। वहीं माकन से कुछ लोगों की बातचीत हो रही है। माकन ठहाके लगा कर कह रहे हैं कि ‘अभी संख्या और बढ़ती दिखाई देगी।’ उनके इतना कहते ही सामने बैठा एक व्यक्ति बोलता है कि सीएम गहलोत की ओवर स्मार्टनेस ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा…और इतना कह वह हाथों से खत्म हो जाने का संकेत देता है। हालांकि, अमर उजाला इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद गहलोत समर्थक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि वीडियो में बैठे लोग कांग्रेस के मौजूदा हालात का मजाक बना रहे हैं।

अंकिता भंडारी मर्डर केस पर आरएसएस नेता का FB पोस्ट विवादों में, केस के बाद फरार, बताया था कच्चा दूध

सचिन पायलट और अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लग रहा था कि राजस्थान का सियासी संकट टल गया है। अब अजय माकन का वीडियो वायरल होने के बाद इसने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया यूजर वीडियो में माकन के संख्या बढ़ने की बात को इस्तीफा देने वालों के पाला बदलने की बात से जोरकर देख रहे हैं। इस्तीफा देने वाले कई विधायकों ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि धारीवाल के घर किस कारण उन्होंने बुलाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का फैसला मंजूर होने की बात कही थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...