हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ विवादों में फंसती दिख रही है। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो ने 15 जनवरी के दिन ही दर्शकों के सामने पेश किया है और आज ही इसके एक सीन पर बवाल खड़ा हो गया है। असल में सीरीज के पहले एपिसोड में मोहम्मद जीशान आय्यूब भगवान शिव के अवतार में एक नाटक करते दिख रहे हैं। इस नाटक के दौरान उनका किरदार ऐसी बातें कहता है, जिन्हें पचा पाना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। इस सीन की वजह से लगातार लोग ‘तांडव’ के मेकर्स पर हिन्दू देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी कारण ट्विटर पर सुबह से ही बायकॉट तांडव ट्रेंड कर रहा है।

अगर ताजा रिपोर्ट की बात करें तो ऐसा सुनने में आ रहा है कि हाई कोर्ट के एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अमेजन प्राइम वीडियो और अली अब्बास जफर को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें यह बात कही गई है कि वेब सीरीज ‘तांडव’ ने हिन्दू देवताओं का अपनाम किया है और उनका मजाक उड़ाया गया है। एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लोगों को इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: वरुण धवन जल्द ही लेंगे गर्लफ्रेंड संग सात फेरे, करीबी ने बताई शादी की डेट
अगर अमेजन प्राइम वीडियो की लेटेस्ट रिलीज ‘तांडव’ को मिले रिव्यू की बात करें तो वो मिक्स्ड हैं। ज्यादातर लोगों ने ‘तांडव’ को एक औसत दर्जे की वेब सीरीज बताया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine