लखनऊ । केरल की टीम ने द्विपक्षीय दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट सीरीज के तीसरे मैच में जीत के साथ सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। सीरीज के दूसरे मैच में केरल ने उत्तर प्रदेश को 71 रन से हराया।
केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। केरल की जीत में मैन ऑफ द मैच मुनास ने 21 गेंदों पर 32 रन बनाये तथा 3 विकेट भी झटके।वहीं तीसरा मैच केरल ने 56 रन से जीता। केरल पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में यूपी 5 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच मनीष ने 38 गेंदों पर 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
बी-2 व बी-3 ग्रुप की मैन ऑफ द सीरीज़ की ट्रॉफी केरल के मुनास ने जीती, जिन्होनें कुल 80 रन बनाये तथा 6 विकेट चटकाए। बी-1 (टोटली ब्लाइंड) ग्रुप की मैन ऑफ द सीरीज़ की ट्रॉफी यूपी के के कप्तान शौकत अली ने 28 रन बनाये तथा 2 विकेट चटकाए।सीरीज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुधीर हलवासिया व विशिष्ट अतिथि कपिल परमार (विशिष्ट अतिथि, अंतर्राष्ट्री दृष्टिबाधित जूडोका व एशियन पैरा गेम्स के रजत विजेता) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड के चेयरमैन मुनव्वर अंज़ार ने बताया कि अपने खिलाड़ियों को एक्सपोज़र देने के लिए ये सीरीज आयोजित की गई थी।हम इस सीरीज के रिजल्ट के आधार पर समीक्षा करते हुए कमियों से सबक लेकर खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग की रणनीति बनाएंगे। हम आने वाले समय में यूपी की महिला टीम का भी गठन करेंगे।
इस अवसर पर नरेश सिंह निहाल (पर्यवेक्षक, उत्तराखंड एवं क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड इन इंडिया), अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ), घनश्याम मौर्या (महासचिव, उत्तर प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन), तारिक अली, (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन) व अन्य मौजूद रहे।