वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दायर किया. कपिल सिब्बल बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ लखनऊ स्थित विधानमंडल परिसर में स्थित टंडन हॉल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी मौजूद थे. वहां सिब्बल ने उन दोनों की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा है. मैं धन्यवाद दूंगा अखिलेश यादव, आज़म खां और प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव का, जिन्होंने पिछली बार भी मेरी मदद की थी. अब मैं कांग्रेस का सीनियर लीडर नहीं रहा. मैं 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे चुका हूं. मैं राज्यसभा में यूपी की आवाज़ बिना किसी दल के उठाता रहूँगा. हर अन्याय के ख़िलाफ़ सदन में आवाज़ बनता रहूंगा.’
राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी चरम पर, इस नेता को लेकर विरोध शुरू
वहीं अखिलेश यादव ने इसे लेकर कहा कि कपिल सिब्बल सपा के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं. दो और लोग (उच्च) सदन भेजे जा सकते हैं. कपिल सिब्बल वरिष्ठ वकील है. उन्होंने संसद में भी अपनी राय बखूबी रखी है. हमें आशा है कि वे सपा और अपना पक्ष बखूबी रखेंगे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine