कंगना रनौत ने खुद को बताया सबसे काबिल एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में कंगना ने अपनी आने वाली दो फिल्मों ‘धाकड़’ और ‘थलाइवी’ से खुद की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपने आप को सबसे काबिल एक्ट्रेस बताया है।

कंगना ने ट्वीट कर लिखा-‘ मैसिव ट्रांसफॉर्मेशन अलर्ट, एक परफॉर्मर के तौर पर मैं जितनी रेंज दिखाती हूं, इस ग्लोब में किसी और ऐक्ट्रेस में अब तक नहीं है। लेयर्ड किरदार दिखाने के लिए मेरे पास मेरिल स्ट्रीप जैसा रॉ वहीं ऐक्शन और ग्लैमर के लिए गल गडोट जैसा टैलंट है ।’

इसके साथ ही कंगना ने एक और ट्वीट किया है और लिखा-‘मैं ओपन डिबेट के लिए तैयार हूँ , अगर इस ग्रह पर कोई और ऐक्ट्रेस मुझसे ज्यादा रेंज और बेहतरीन क्राफ्ट दिखा सके तो मैं वादा करती हूं कि अपना अहम छोड़ दूंगी तब तक मैं इस गर्व का सुख ले सकती हूं।’

कंगना के इन दोनों ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। पिछले दिनों किसान आंदोलन को लेकर किये गए अपने ट्वीट्स के वजह से काफी चर्चा में थी। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिये हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं और किसी मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चूकती। कंगना रनौत इन दिनों भोपाल में अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के कंगना एक एजेंट की भूमिका में हैं। फिल्म में वह एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘गणपत’ से टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया लीडिंग लेडी का मोशन पोस्टर, लेकिन नहीं बताया नाम

वहीं निर्देशक ए.एल विजय के निर्देशन में बनी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में जयललिता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना निर्देशक सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...