‘थलाइवी’ के सेट से कंगना ने शेयर की तस्वीरें, जयललिता के लुक में आईं नजर

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिर चाहे वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत को लेकर उनका बेबाक रुख हो या महाराष्‍ट्र सरकार से आर-पार की लड़ाई। एक बार फिर कंगना चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी फिल्‍म ‘थलाइवी’।

एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के बाद हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। जिसमें कंगना रनौत दिवंगत जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में कंगना ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में कंगना रनौत हूबहू जयललिता की तरह नजर आ रही हैं। दोनों के चेहरे भी एक जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस के मेकअप, साड़ी से लेकर हेयर स्टाइल तक इस अंदाज में किया गया है कि वह एक दम जयललिता की तरह नजर आ रही हैं।

कंगना ने यह भी बताया है कि फिल्‍म की शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है। फोटो साझा करते हुए उन्‍होंने लिखा, ‘जया मां के आशीर्वाद से थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है. कोरोना के दौर में काफी कुछ बदल गया है। लेकिन एक्शन और कट के बीच कभी कुछ नहीं बदलता। पूरी टीम का शुक्रिया।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...