ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण एक अलग तरह से चर्चा का विषय है, उनका अंदाज लोगों को प्रभावित रहा है और लुक्स दीवाना बना रहे हैँ। जी हां, जिस तरह से दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर अवॉर्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है वो आसाधारण है और वो इतनी खूबसूरत लग रहीं हैं कि खुद स्टार्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अक्सर अपने बयानों से धमाका करने वालीं कंगना रनौत ने भी दीपिका पादुकोण की तारीफ की है और उनको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख डाला है।
जैसे ही ये ये पोस्ट सामने आया लोग कई तरह से दीपिका की तारीफ कर रहे हैँ। कंगना रनौत ने दीपिका के लुक्स से लेकर उनके कॉंफिडेंस को लेकर भी तारीफ की है।
उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कितनी सुंदर है दीपिका पादुकोण.. ऐसा लगता है, पूरे देश को एक साथ लेकर खड़े होना, अपनी छवि, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना आसान नहीं है। दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।”
यह भी पढ़ें: नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर गदगद हुए PM मोदी, देश की इस उपलब्धि को लेकर कही ये बात
बता दें कि इसका साथ कंगना रनौत ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें दीपिका पादुकोण बोलती हुईं नजर आ रही हैँ। जैसे ही कंगना रनौत ने ये पोस्ट किया तो लोग कई तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा, ”लगता है फिल्में मिलना बंद हो गईं, इसलिए टुकड़े टुकड़े गैंग की तारीफ कर रही हो।” जबकि एक ने लिखा, कंगना रनौत, ”आपने ये काफी शानदार बात कही है।” एक यूजर ने कहा, ”ये तो गिरगिट हो गई है, कभी भी रंग बदलती है।” हालांकि इस तरह के कमेंट्स पर किसी तरह का रिएक्शन कंगना रनौत की तरफ से नहीं आया है।