नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सर्दी ने अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से रात के तापमान में तीन डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है और ठंडी हवाओं ने सर्दी की धार और तेज कर दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (26 दिसंबर) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। गुरुवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम रहा। रात बढ़ती ठंड के चलते लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
दो दिन तक रहेगा घने कोहरे का असर
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। खासकर सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ने की आशंका है।
दिन में हल्के बादल, धूप से राहत
दिन के समय मौसम थोड़ी राहत देगा। विभाग के मुताबिक, आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बीच-बीच में तेज धूप भी निकलने की संभावना है। इसी कारण अधिकतम तापमान अभी सामान्य से ऊपर बना हुआ है और दोपहर में ठंड का असर कुछ कम महसूस होगा।
हवा में दिखा सुधार, लेकिन खतरा बरकरार
सर्दी के साथ-साथ दिल्ली की हवा को लेकर भी फिलहाल राहत की खबर है। लगातार दूसरे दिन प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। धूप और हवा की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। फिलहाल दिल्ली का एक्यूआई 286 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, लेकिन पहले के मुकाबले स्थिति बेहतर है।
हालांकि, वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगर हवा की रफ्तार कमजोर पड़ी तो अगले 24 घंटों में प्रदूषण फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच सकता है। मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण बढ़ने की आशंका भी जताई गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine