जालंधर-मोगा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, 100 गाड़ियों ने डेढ़ घंटा पीछा करके अमृतपाल सिंह पकड़ा

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल सिंह सहित उसके साथियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। शनिवार को बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स ने अमृतपाल सिंह के काफिले का पीछा करते हुए उसको पकड़ा। पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर अमृतपाल सिंह सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तारी अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले के मामले से जुड़ी हैं।

शनिवार को पंजाब पुलिस ने सबसे पहले अमृतपाल के 6 साथियों को जालंधर से मोगा जाने के दौरान रास्ते में मैहतपुर इलाके से गिरफ्तार किया। इस दौरान अमृतपाल सिंह वहां से फरार होने में कामयाब हो गया, जिसके बाद पुलिस की करीब 100 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटा पीछा करने उसे जालंधर के नकोदर से पकड़ लिया।

कई जिलों में इंरटनेट बंद

इधर, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बीच किसी तरह के पंजाब में माहौल बिगड़ने की आशंकाओं को लेकर पंजाब के कई जिलों में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। पंजाब गृह मामलों और न्याय विभाग के आदेशानुसार पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगी।

यह भी पढ़ें: थिएटर के बाद ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी पठान, डिलीट किए गए सीन के साथ

जालंधर-मोगा पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

आपको बता दें कि शनिवार को अमृतपाल ने जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर दो जगह कार्यक्रम रखे थे। जिसको लेकर समर्थक जुटने शुरू हो गए थे। हालांकि इस कार्यक्रम से पहले ही जालंधर और मोगा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन करके गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने का प्लान तैयार कर लिया था। रणनीति के तहत रातोंरात पुलिस बल बुलाया गया और जालंधर-मोगा हाईवे पर नाकेबंदी कर दी। जिसके शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब जैसे ही अमृतपाल सिंह का काफिला आया तो पुलिस ने उसे घेरा लिया, जहां 6 लोग पकड़े गए और अमृतपाल भागने में कामयाब रहा।