लखनऊ: लखनऊ में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है । टीम जनवरी 2021 तक अपनी शूटिंग को जारी रखेगी। सत्यमेव जयते 2 साल 2021 में 12 मई को रिलीज़ होगी और माना जा रहा है, कि यह फिल्म ओरिजनल से ज्यादा बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है।
आपको बता दे कि खुद दिव्या खोसला ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के जरिये दी। दिव्या ने एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “आखिरकार डेढ़ साल बाद मेरी फिल्म सत्यमेव जयते 2 फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। इस मौके के लिए बेहद आभारी हूँ। आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए मेरे सभी प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद।”
शूटिंग के बारे में फिल्म के डायरेक्टर निर्देशक मिलाप जावेरी ने कहा, पहले दिन हम केवल लीड जोड़ी यानि जॉन और दिव्या के साथ शूटिंग करेंगे, लेकिन बाद में हर्ष छाबड़ा, गौतमी कपूर, शाद रंधावा, अनूप सोनी और साहिल वैद जैसे अन्य अभिनेता इसमें शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा, हम पूरे लखनऊ में शूटिंग करेंगे, जिसमें महलों और कॉलेजों जैसे जगहों को शामिल किया गया है। कुछ लाइव स्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, इसलिए भीड़ अंदर नहीं घुस सकती। शूटिंग के मौके पर केवल हमारे कास्ट और क्रू ही मौजूद रहेंगे।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते की शूटिंग शुरू होने की जानाकरी दी है। साथ ही उन्होंने फोटो भी शेयर की है, जिसमें फिल्म का क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है। वहीं शेयर की गई फोटो में जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला और मिलाप जावेरी को भी देखा जा सकता है। तरण के पोस्ट के अनुसार सत्यमेव जयते अगले साल 12 मई 2021 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। निर्देशक मिलाप जावेरी ने साल 2018 में बनाया था. ये फिल्म हिट रही थी। अब मिलाप इसी फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. हालांकि सत्यमेव जयते की आधिकारिक रूप से घोषणा काफी पहले की जा चुकी है। लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग नहीं हो पाई थी। अब आज से इसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है। सत्यमेव जयते 2 में जॉन और दिव्या खोसला के साथ ही गौतमी कपूर, शाद रंधावा, हर्ष छाया और अनूप सोनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 12 मई 2021 को ईद के दिन रिलीज होगी।
यह भी पढ़े: कंगना ने किया ट्विट ‘बोलीं आज हमारे घर बेटी आई है, आर्शीवद दें…’
बता दें कि हाल के दिनों में बॉलीवुड के कई निर्देशक शूटिंग के लिए लखनऊ को चुन रहे हैं। लखनऊ में अब तक जॉली एलएलबी 2, बुलेट रजा, इशकजादे, बाला सहित कई बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।