Jio ने आगरा, मेरठ, कानपुर और प्रयागराज समेत इन शहरों में शुरू की 5G सर्विस, मिलेगी ये सुविधाएं

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज (उत्तर सहित 10 शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की। जिन शहरों में 5G सेवा शुरू की गई है, उनमें तिरुपति, नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), कोझिकोड, त्रिशूर (केरल), नागपुर और अहमदनगर (महाराष्ट्र) भी शामिल हैं।

सोमवार से इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस-प्लस Speed पर असीमित डाटा का बेनिफिट लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर में आमंत्रित किया जाएगा। इस नवीनतम घोषणा के साथ, Jio की 5G सेवाएं अब 85 शहरों में लाइव हो गई हैं।

85 शहरों में Jio की 5G सेवाएं

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ‘हमें 4 राज्यों के इन 10 शहरों में Jio True 5G सेवाओं को रोल-आउट करने पर गर्व है। हमने पूरे देश में True 5G की सेवाओं के विस्तार को गति दी है। अब हम तेजी से एक के बाद एक शहर कवर करते जा रहे हैं, क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक Jio उपयोगकर्ता Jio के इन बेनिफिट्स आनंद उठाए। नए साल 2023 में ट्रू 5G तकनीक सबको मिले। Jio की ट्रू 5G सेवाओं के लॉन्च के साथ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को न केवल बेहतर दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वचालन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गेमिंग, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, के क्षेत्रों में अनंत विकास के अवसर भी प्राप्त होंगे।’

यह भी पढ़ें: जियो ट्रू 5जी नेटवर्क का दायरा बढ़ा,10 और शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च

ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो

आपको बता दें कि अब तक जहां-जहां जियो की 5G सर्विस शुरू हुई है, उन शहरों में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन 10 शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा।