झारखण्ड सरकार ने दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने निर्णय लिया

झारखण्ड सरकार ने दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने निर्णय लिया है। इससे राज्‍य के एक लाख 91 हजार से अधिक किसानों को राहत मिलेगी। झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कल बैंकर समिति की एक बैठक में बैंकों से कहा कि वे ऋण माफी का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

श्री पत्रलेख ने कहा कि किसानों द्वारा 31 मार्च 2020 तक लिये गये पचास हजार रुपये से दो लाख रुपये तक के ऋण को एकमुश्त निपटान के तौर पर माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार ने पचास हजार रुपये तक के फसल ऋण को माफ करने की घोषणा की थी।