बिहार के गोपलगंज विधानसभी सीट से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और जिले की राजनीति में सियासी पारा हाई कर दिया है। दरसअल इस वायरल वीडियो में सत्ताधारी दल (जेडीयू) के विधायक बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। विधायक गोपाल मंडल का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजद सहित विपक्षी दलों के नेता नीतीश सरकार को घेर रहे हैं।
बिहार की प्रमुख विपक्ष दल आरजेडी ने भी वीडियो को लेकर सरकार को घेरा और उनके संस्कार पर सवाल उठाए हैं। आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ट्वीट कर कहा कि संस्कार बड़ी चीज है और जेडीयू-बीजेपी के नेताओं के संस्कार के तो क्या कहने। आरजेडी ने कहा कि इन्हें ना अपनी बहन बेटियों की चिंता है और ना समाज की दूसरी बहन बेटियों की। गोपालपुर एमएलए गोपाल मंडल तो जेडीयू की अश्लील नाच व आचरण की परंपरा और समाज में मूल्यों के पतन को जारी रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘आश्रम’ के खिलाफ बॉबी देओल को राजस्थान कोर्ट ने भेजा नोटिस, जाने पूरा मामला…
बता दें कि भागलपुर के नौगछिया के गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो बार बालाओं के साथ ठुमका लगाते दिख रहे हैं। सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो छोटी परबत्ता में हुए एक कार्यक्रम का है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का डांस करते हुए वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है।