जलालाबाद का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ हुआ, केंद्र सरकार ने दी नाम परिवर्तन को मंजूरी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित जलालाबाद शहर को अब एक नई पहचान मिल गई है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जलालाबाद का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ कर दिया है। यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही मांगों और स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इस बदलाव की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गृह मंत्रालय ने नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है कि जलालाबाद नाम से एक विधानसभा क्षेत्र भी मौजूद है, जो अब ‘परशुरामपुरी विधानसभा क्षेत्र’ के नाम से जाना जाएगा।

गृह मंत्रालय ने 19 अगस्त 2025 को इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27 जून 2025 को भेजे गए प्रस्ताव पर विचार करने के बाद भारत सरकार को ‘जलालाबाद’ का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ करने पर कोई आपत्ति नहीं है।

 

आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नया नाम देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेज़ी) और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित किया जाए। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार को यह निर्देशित किया गया है कि वह इस नाम परिवर्तन की राजपत्र अधिसूचना (गजट नोटिफिकेशन) जारी करे और इससे संबंधित सभी विभागों और संस्थानों को सूचित करे। इसमें सर्वे ऑफ इंडिया,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, रेलवे बोर्ड,डाक विभाग और अन्य केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थान शामिल हैं। यह आदेश गृह मंत्रालय के अवर सचिव कुंदन कुमार द्वारा जारी किया गया है और सभी संबंधित विभागों को इसकी प्रति भेज दी गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...