‘जेल का जवाब वोट से’, ‘आप’ का चुनावी कैंपेन लॉन्च, पोस्टर भी हुआ जारी

नयी दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने आज अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है। इसका स्लोगन ‘जेल का जवाब वोट से’ रखा गया है। आप के कैंपेन वाले पोस्टर भी सामने आए हैं।

इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया है। अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में पहली बार कैंपेन लॉन्च किया गया है। जेल से लौटे सांसद संजय सिंह और पार्टी संगठन महामंत्री संदीप पाठक और प्रदेश संयोजक गोपाल राय और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कैंपेन लॉन्च किया।

इस कैंपेन को लॉन्च करने के बाद आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम केजरीवाल के मिशन को आगे बढ़ाएं। हमने एक कैंपने लॉन्च किया है। इस कैंपेन का नाम जेल का जवाब वोट से है। जिस दिन वोट डाले जाएंगे उस दिन जेल का जवाब मिल जाएगा। इस कैंपेन के तहत हम सभी मोहल्ले में एक-एक घर पर जाकर बात करेंगे। हम सभी संघर्ष का जवाब वोट से देंगे।

आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है। अब जिम्मेदारी हम दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की है, जिनके लिए अरविंद केजरीवाल ने सब कुछ दांव पर लगा दिया है। सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए अपना संघर्ष कभी नहीं रोका।

दिल्ली में शुरू हुई ईमानदार राजनीति को खत्म करने की साजिशें चल रही हैं लेकिन अगर दिल्ली ने ऐसी राजनीति को जन्म दिया है, तो इसे बचाने की जिम्मेदारी दिल्ली की है। उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है और हमें अपनी जिम्मेदारियां निभानी हैं, आज हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं, ‘जेल का जवाब वोट से’ हम सभी को अपना दर्द अपने दिल में रखना चाहिए और चुनाव के दिन हम सभी जेल का जवाब वोट से देंगे।

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 33 कंपनियां हैं ,जिन्हें 7 साल में 1 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इन कंपनियों ने 450 करोड़ रुपये का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिया।

इनमें से 17 ने टैक्स नहीं दिया या टैक्स में रीबेट मिला है। 6 ऐसी हैं जिन्होंने BJP को 600 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। 1 ऐसी है जिसने अपने मुनाफे से 3 गुना ज्यादा चंदा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से 1 कंपनी ऐसी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना ज्यादा चंदा दिया है। 3 कंपनियां ऐसी जिन्होंने कभी इनकम टैक्स नहीं दिया लेकिन बीजेपी को 28 करोड़ रुपये का चंदा दिया है।