बागपत । जिला कारागार बागपत का पुलिस महानिदेशक कारागार यूपी सत्य नारायण साबत (आईपीएस) द्वारा निरीक्षण किया गया।
कारागार के मुख्य द्वार पर उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया तत्पश्चात् पुलिस महानिदेशक का स्वागत अधीक्षक कारागार वीके मिश्र, जेलर जितेन्द्र कश्यप द्वारा किया गया।उनके द्वारा कार्यालय, पाकशाला, चिकित्सालय, पुस्तकालय, अहातों व बैरकों का निरीक्षण किया। बन्दियों से मिलकर जेल में मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली गयी तथा उनकी समस्यायें भी पूछा।
पुलिस महानिदेशक द्वारा जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय एसएन साबत के साथ पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक बागपत एन पी सिंह तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस खेकडा भी उपस्थित रहे। सभी व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine