नई दिल्ली: अगर आप बिना जोखिम के हर महीने तय आय पाने का सुरक्षित विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। इस स्कीम में एक बार निवेश करते ही आपको हर महीने निश्चित राशि का ब्याज मिलता है, जो सीधा आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है।
एकमुश्त निवेश, हर महीने पक्की कमाई
पोस्ट ऑफिस की MIS में केवल एक बार निवेश करना होता है। वर्तमान में इस स्कीम पर 7.4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। आप सिर्फ 1000 रुपये से भी खाता शुरू कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। जॉइंट खाते में अधिकतम तीन लोग शामिल हो सकते हैं।
9 लाख जमा करें, हर महीने पाएं ₹5550
अगर कोई निवेशक MIS में 9 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करता है, तो उसे 5 साल तक हर महीने ₹5550 का फिक्स ब्याज मिलता रहेगा। स्कीम की अवधि पूरी होते ही यानी 5 साल बाद, पूरा जमा पैसा आपके बैंक खाते में वापस ट्रांसफर कर दिया जाता है।
ज़रूरी शर्त
MIS खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होना अनिवार्य है। ब्याज की राशि इसी खाते में हर महीने भेज दी जाती है, जिसे आप चाहें तो निकाल सकते हैं या खाते में ही रहने दे सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine