पुलिस महानिरीक्षक ने बताया- कश्मीर में मस्जिदों को ढाल बना रहे आतंकी

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए सुरक्षा बल और सूबे की पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी दौरान ये आतंकी खुद को बचाने के लिए कई बार मस्जिद को अपनी ढाल बना चुके हैं। अब इस बात को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने भी अपमे एक बयान में कहा है। सोमवार को इस बात का जिक्र करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आतंकवादियों ने पंपोर, सोपोर और शोपियां में हमलों के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया है।

मस्जिदों का दुरुपयोग कर रहे आतंकी

पत्रकारों के साथ बातचीत में पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आतंकवादियों ने 19 जून, 2020 को पंपोर में 1 जुलाई, 2020 को सोपोर और 9 अप्रैल, 2021 को शोपियां में हमलों के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किए गए इस तरह के कृत्यों की लोगों, मस्जिद इंतज़ामिया, नागरिक समाज और मीडिया द्वारा निंदा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कुल पांच आतंकवादी मारे गए थे, जहां पर आतंकवादी अपने आप को बचाने के लिए मस्जिद में घुस गये थे।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव को याद आई छह साल पुरानी गलती, हरिद्वार जाकर मांगी माफी

19 जून, 2020 को पंपोर मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जो शरण लेने के लिए जामिया मस्जिद में घुसे थे। इसके अलावा 1 जुलाई, 2020 को सोपोर की एक मस्जिद से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद एक जवान और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि तीन सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं थी।