शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट, सेंसेक्स 363.92 अंक टूटा

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव देखने को मिला। कमजोर वैश्विक संकेतों और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में बिकवाली के कारण प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुलते नजर आए।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 363.92 अंक की गिरावट के साथ 84,849.44 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 106.65 अंक फिसलकर 25,920.65 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में शुरुआती मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव बना। निवेशक आगे के संकेतों के लिए वैश्विक बाजारों, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि कारोबार के आगे बढ़ने के साथ बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना जताई जा रही है।