भारत में G20 की सबसे बड़ी झलक दिखाई देगी इंडिया एनर्जी वीक में दुनिया भर के करीब 30 देशों से ज़्यादा के एनर्जी मिनिस्टर, दुनियाभर के 50 से ज़्यादा एनर्जी की बड़ी कंपनियों के सीईओ, 650 से ज़्यादा एक्सिबिटर्स, 30,000 से ज़्यादा एनर्जी प्रोफेशनल आ रहे हैं और नए नए प्रयोगों को इंडिया एनर्जी वीक में दिखाया जाएगा जिसमें ऊर्जा के छेत्र में कैसे हिंदुस्तान को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है इसको देखा जा सकेगा कि कैसे वैकल्पिक ऊर्जा को आज मुख्य स्रोत के तौर पर देखा जा रहा है इसके अलावा इसमें नई नई तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एनर्जी वीक में 6 फरवरी को बैंगलोर में IEW का उद्धघाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एनर्जी वीक में 6 फरवरी को बैंगलोर में IEW का उद्धघाटन करेंगे, 3 दिन के इस कार्यक्रम में दुनियाभर से तकनीक और रेनेवेबल एनर्जी और उससे जुड़े एक्सपेरिमेंट्स को दर्शाया जाएगा
ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की तरफ़ से कुछ बड़ी घोषणाएं
पीएम मोदी इस मौके पर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की तरफ़ से कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। इंडिया एनर्जी वीक में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में इंडिया एक्सपीरियंस जोन, मोबिलिटी ज़ोन और पेट्रोनेट एलएनजी मंडप सहित विशेष मंडप, मेक इन इंडिया मंडप और अपशिष्ट से ऊर्जा मंडप शामिल होंगे, जहां 650 से अधिक प्रदर्शनकारी कंपनियां भारत के लिए अपने समाधान पेश करेंगी।
यह भी पढ़ें: अडाणी एंटरप्राइजेज मामले की जेपीसी या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो, खड़गे की मांग
आपको बता दें कि “India Energy Week 2023” का आयोजन भारत के G-20 की अध्यक्षता के दौरान बेंगलुरु में 6-8 फरवरी 2023 तक “Growth, Collaboration, Transition” विषय के अंतर्गत किया जा रहा है. “India Energy Week 2023” में 30 से ज्यादा ऊर्जा मंत्रियों, 50 CEO और 10 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है