नई दिल्ली: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का स्कोर बनाया। उसके बाद गेंदबाजों ने अफगान टीम को 144 रन पर रोक दिया।

टीम इंडिया के खतरनाक ओपनर रोहित शर्मा ने 47 गेंद पर 74 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें 3 आतिशी छक्के लगाए। रोहित ने राशिद खान की गेंदों पर 2 लगातार छक्के लगाकर उन्हें तारे दिखाए। आज वो पूरी लय में नजर आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उनकी इस पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड दिया गया।
टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी। लेकिन बुधवार को भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। जिसके बाद रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। ‘रोहित ने कहा, हमें पिछले दो मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। इस मैच में हमारी प्लानिंग थी कि हमें अच्छी शुरुआत मिलें ताकि बाद के बल्लेबाज आकर खुद को एक्सप्रेस कर सकें। उन्होंने साथी बल्लेबाज केएल राहुल की भी तारीफ की।’
दिवाली की बधाई देते हुए नवाब मलिक ने बताई राज की बात, किया बड़ा खुलासा
मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम को 144 रन पर ही रोक दिया। अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत ने सबसे ज्यादा 42 नाबाद रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चकटाए। वहीं, स्पिन गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटके, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine