दिवाली की बधाई देते हुए नवाब मलिक ने बताई राज की बात, किया बड़ा खुलासा

क्रूज ड्रग मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ लगातार हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में नवाब मलिक ने बुधवार को ट्वीट कर एक बार फिर खलबली मचा दी है। दरअसल, इस बार उन्होंने होटल ललित को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

नवाब मलिक ने किया ट्वीट

नवाब मलिक ने बुधवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लोगों को दिवाली के त्योहार की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट में लिखा कि होटल द ललित में छुपे हैं कई राज, मिलते हैं रविवार को। अपने ट्वीट में मलिक ने लिखा कि शुभ दीपावली। आप सभी की दिवाली मंगलमय हो। होटल द ललित में छुपे हैं कई राज…मिलते हैं रविवार को।

आपको बता दें कि नवाब मलिक इसके पहले समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगा चुके हैं। अभी बीते मंगलवार को उन्होंने कहा था कि वानखेड़े जो शर्ट पहनते हैं उसकी कीमत 70 हजार रुपये से ऊपर की है। ट्राउजर की कीमत लाखों में होती है। वो 2-2 लाख रुपये के जूते पहनते हैं। इन आरोपों पर वानखेड़े ने कहा कि वो लोखंडवाला मार्केट जाकर कपड़ों का रेट पता कर सकते हैं। वानखेड़े ने कहा, उन्होंने कुछ कम पता किया है और पता करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े के कपड़ों तक जा पहुंचे नवाब मलिक, मिला मुंहतोड़ जवाब

हालांकि, वानखेड़े ने नवाब मलिक ने इन आरोपों पर पलटवार भी किया था। वानखेड़े ने कहा था कि वो लोखंडवाला मार्केट जाएं और वहां जाकर कपड़ों को रेट पता कर लें। वानखेड़े ने ये भी दावा किया कि एक ड्रग पेडलर के जरिए उनके परिवार को फंसाने की कोशिश की गई थी।